आगरा। रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आगरा की सेंट्रल जेल में भदोही के विधायक विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से मुलाकात करने के लिए पहुँचे थे। जेल में मुलाकात करने के बाद जेल से बाहर आने पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पत्रकारों से रूबरू हुए। ब्राह्मणों को सियासी मुद्दा बनाए जाने को लेकर बसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि ‘ब्राह्मण की बात सब करेंगे लेकिन उनसे जेल में मिलने कोई नहीं आएगा लेकिन हम आएं हैं।’ उनकी इस मुलाकात का सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव लगभग एक बजे करीब सेंट्रल जेल पहुंचे। सेंट्रल जेल में उन्होंने विधायक विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से मुलाकात की। उनकी ये मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली। डेढ़ घंटे बाद शिवपाल जेल से बाहर निकले। उन्होंने बाहर आकर कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जेल में बंदियों की स्थिति बहुत खराब है। बंदियों का न बेहतर खाना मिल पा रहा है न ही उनको बेहतर इलाज। कोरोना के बाद किसी ने बंदियों की सुध नहीं ली है। इसको लेकर मैंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।
शिवपाल यादव ने कहा कि इस समय सब ब्राह्मणों की बात कर रहे हैं, लेकिन जेल में उनसे मिलने कोई नहीं आया। हम ही हैं जो जेल में उनसे मिलने आए। दो जनप्रतिनिधि जेल में बंद हैं। उनसे हमने मुलाकात की है। हालांकि शिवपाल की जेल में विजय मिश्रा और कमलेश पाठक से मुलाकात के सियासी मायने भी हैं। आगामी चुनाव के लिए हर दल ब्राह्मण को लुभाने में लगा है। बसपा पहले से ही सतीश मिश्रा के सहारे प्रबुद्ध सम्मेलन कर ब्राह्मण को अपने पक्ष में करने में जुटी है।