Mathura. शराब तस्करी की सूचना पर गांव बरौंठ और छिनपराई में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। हमलावरों ने पथराव करते हुए पुलिस को दो किमी तक खदेड़ दिया। इस हमले में एक चौकी प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए तो पांच सिपाहियों को भी चोटें आई हैं। हमलावरों को खदेड़ने और अपनी जान बचाने के लिए पुलिस को हवाई फायर करने पड़े। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया तो वहीं पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बरौंठ में हरियाणा से तस्करी कर शराब लाई जा रही है। हसनपुर चौकी प्रभारी विपिन भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां से तीन तस्करों को पकड़ लिया लेकिन पुलिस पर हमला करते हुए अन्य तस्कर भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस टीम गांव छिनपराई पहुंची। यहां पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
हमलावरों ने करीब दो किमी तक दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस टीम को पीटा। पथराव में हसनपुर चौकी प्रभारी विपिन भाटी सिर में चोट लगने से घायल हो गए। पांच सिपाही भी चुटैल हुए। जान बचाने के लिए पुलिस टीम को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी।
नौहझील पुलिस ने मनीष निवासी कुशक बड़ौली (पलवल), सोनू कुमार निवासी मोहल्ला रेतिया गली (नौहझील), प्रेमचंद निवासी बरौंठ (नौहझील) और जीवन उर्फ महेंद्र निवासी छिनपराई (नौहझील) को गिरफ्तार किया है। एसआई देवेंद्र सिंह ने 13 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में थाना नौहझील पर मुकदमा दर्ज कराया है।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा
एसपी ग्रामीण श्रीचंद ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी। यहां पर तस्करों ने हमला कर दिया। चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही नामजद और अज्ञात लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। किसी भी कीमत पर शराब और गांजे की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8