आगरा। ताजनगरी आगरा में रविवार दोपहर को एक साथ दो स्थानों पर भीषण आग लग गई। आग लगने से दमकल विभाग में हड़कंप मच गया।
हालांकि आग लगने की दोनों स्थानों पर सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किया। अब आपको बताते हैं कि ताजनगरी आगरा में कब कहां और कैसे आग लगी ।
सबसे पहले रविवार दोपहर न्यू आगरा थाना क्षेत्र के कमला नगर इलाके में स्थित मेन मार्केट में मौजूद एक मार्केट में भीषण आग लग गई। इस मार्केट में ग्लोबल फैशन स्कूल संचालित था।
गनीमत रही कि रविवार का दिन था और स्कूल बंद था। वरना हादसा और ज्यादा बड़ा हो सकता था। मार्केट में लगी भीषण आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। तो वही नुकसान का आकलन किया जा रहा है ।
कमला नगर मार्केट में आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया तो वहीं दूसरी आग की घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के शाहदरा चुंगी की है।
लोगो के मुताबिक ट्रक खड़ा हुआ था। तभी मामूली सी चिंगारी ने देखते ही देखते भीषण आग का रूप ले लिया और पूरा ट्रक धू धू कर जलने लगा ।
दमकल विभाग ने जलते ट्रक पर काबू पा लिया। ताजनगरी आगरा में एक दिन एक समय दो स्थानों पर भीषण आग के लिए दमकल विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी।