Home » चीन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन की आग पहुंची शाह मार्केट, हिन्दू जागरण मंच ने की जमकर तोड़फोड़

चीन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन की आग पहुंची शाह मार्केट, हिन्दू जागरण मंच ने की जमकर तोड़फोड़

by admin

आगरा। दो दिन पूर्व भारत-चीन सीमा पर चीन द्वारा किये गए हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है। अभी तक लोग सड़कों पर उतरकर चीन के सामान की होली जलाकर अपना आक्रोश जता रहे थे तो गुरुवार को इस विरोध प्रदर्शन की आग शाह मार्केट जा पहुँची। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए शाह मार्केट पहुँच गए। शाह मार्केट के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व दुकानों पर चाइना मोबाइल के लगे होर्डिंगों को हिंदूवादियों ने फाड़ दिया और कई जगह तोड़फोड़ भी कर दी। हिंदूवादियों के विरोध प्रदर्शन से दुकानदार भी घबरा गए। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादियों ने दुकानदारों से चाइना की कोई भी वस्तु न बेचने की भी अपील की।

शाह मार्केट में विरोध प्रदर्शन के साथ तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और शांत करने का प्रयास किया लेकिन हिंदूवादी शांत नही हुए। इस बीच हिंदूवादियों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन व तोड़फोड़ के लिए मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही।

गौरतलब है कि शाह मार्केट इलेक्ट्रॉनिक सामान का बहुत बड़ा हब है, जहाँ से चीन के इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री भी काफी तादात में होती है। गुरुवार को हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता चीन के कायरतापूर्ण हमले का विरोध करते हुए शाह मार्केट पहुँच गए जहाँ हिंदूवादियों ने जमकर प्रदर्शन किया और चाइना के सामान के लगे होर्डिंग को फाड़कर तोड़फोड़ कर दी।

हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा का कहना था कि भारत-चीन सीमा पर चीन ने जो कृत्य किया है वो माफी लायक नहीं है। चाइना को सीमा पर जवाब देने के साथ साथ उसे आर्थिक चौट भी देना जरूरी है। इसलिए आज शाह मार्केट में विरोध प्रदर्शन कर चाइना के सामान का बहिष्कार किया गया है और दुकानदारों से भी अपील की है कि वे चाइना का सामान न बेचकर इस घटना में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दे।

हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष राजकुमार त्रिवेदी का कहना था कि चाइना के सामान के बहिष्कार के दौरान चाइना की वस्तु के लगे होर्डिंग को दुकान से उतारकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। दुकानदारों से भी देशहित में स्वदेशी वस्तुओं को बेचने की अपील की गई है।

Related Articles