Home » ‘सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान’ : टाटा पावर दिल्‍ली डिस्ट्रिब्‍यूशन लिमिटेड ने मनाया लाइनमैन दिवस

‘सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान’ : टाटा पावर दिल्‍ली डिस्ट्रिब्‍यूशन लिमिटेड ने मनाया लाइनमैन दिवस

by admin
'Service, Safety, Self-respect': Tata Power Delhi Distribution Limited celebrates Lineman's Day

उत्तरी दिल्ली में 70 लाख की आबादी को बिजली सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनी टाटा पावर दिल्‍ली डिस्ट्रिब्‍यूशन लिमिटेड ने लाइनमैन दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिजली डिस्ट्रीब्यूशन के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ – लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस स्टाफ के अथक प्रयासों की सराहना करना था। कार्यक्रम की थीम थी, ‘सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान’, जिसका उद्देश्य देश भर के लाइनमैनों की निस्वार्थ सेवा का सम्मान और सराहना करना था। इस वर्ष 2 स्किल्ड महिला लाइनस्टाफ भी टीम में शामिल हुई हैं।

कार्यक्रम में सेन्ट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के मेंबर (पावर सिस्टम), गौतम रॉय उपस्थित थे। सेन्ट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी स्टेट्यूटरी बॉडी है जो पॉलिसी से जुड़े मुद्दों पर सरकार को सलाह देती है और इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम्स के विकास से जुड़ी योजनाएं तैयार करती है। दिल्ली के रोहिणी में टाटा पावर दिल्‍ली डिस्ट्रिब्‍यूशन लिमिटेड के लर्निंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में टाटा पावर दिल्‍ली डिस्ट्रिब्‍यूशन लिमिटेड के सीईओ, गणेश श्रीनिवासन, कंपनी के लाइनमैन और अन्य कर्मचारी शामिल हुए।

लाइनमैन यह सुनिश्चित करते हैं कि बिजली लाइन की मरम्मत और रखरखाव से जुड़ी इमरजेंसी की स्थिति आने पर समय पर काम पूरा किया जाए। इससे आम जनता में भरोसा जागता है कि पावर सप्लाई को फिर से शुरू करने, डिस्कनेक्ट्ड वायर, इलेक्ट्रिकल फेलियर, नए कनेक्शन जैसे विषयों पर तुरंत ध्यान दिया जाएगा। महामारी के दौरान पावर यूटिलिटीज़ के फ्रंटलाइन वर्कर्स ने आवश्यक सेवाओं सहित सभी ग्राहकों को बिजली की लगातार सप्लाई सुनिश्चित की। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड पहली भारतीय यूटिलिटी थी जिसने पिछले वर्ष लाइनमैनों की कड़ी मेहनत को राष्ट्रीय पहचान देने की शुरुआत की थी और इस वर्ष टाटा पावर सहित दिल्ली, ओडिशा, मुंबई, अजमेर और जम्मू-कश्मीर, यूपी, झारखंड के अधिकतर हिस्सों से डिस्कॉम्स और स्टेट यूटिलिटीज ने इस दिन को मनाया। कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर लगभग 15,000 लाइनमैनों के योगदान को सराहा गया।

महामारी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के महत्व की याद दिलाई, जिनमें पावर सेक्टर में काम करने वाले लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस स्टाफ भी शामिल हैं। इन्होंने सभी चुनौतियों का सामना किया और बिजली की लगातार सप्लाई सुनिश्चित करके देश की सेवा की। यह पावर सेक्टर से जुड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स की सराहना करने का दिन है, जिन्होंने सप्लाई को बनाए रखने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की और साथ ही महामारी के समय लोगों को सहायता पहुंचाने के भी पूरी प्रयास किए।

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए संजय बांगा, प्रेजिडेंट- ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन, टाटा पावर ने कहा, ‘हमारे कर्मचारियों की प्रतिबद्धता अभूतपूर्व रही है, यह फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं से कम नहीं है। हमारी मज़बूत प्रणालियों ने हमें न केवल दिल्ली में बल्कि अन्य स्थानों पर भी महामारी के दौरान तेज़ी से अनुकूलन और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद की। यह एक अनूठी क्षमता थी जिसे न केवल टाटा पावर बल्कि देश भर में अन्य डिस्कॉम द्वारा भी प्रदर्शित किया गया था। हम उनकी सभी बाधाओं से लड़कर कठिन समय के दौरान देश की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता को सलाम करते हैं।‘

टाटा पावर दिल्‍ली डिस्ट्रिब्‍यूशन लिमिटेड के सीईओ गणेश श्रीनिवासन ने कहा,“लाइनमैन दिवस के ज़रिए हम फ्रंटलाइन वर्कर्स की निस्वार्थ प्रतिबद्धता और सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। हमारा मानना​​है कि वे टाटा पावर के नाम को सही माइनों में नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। हमें गर्व है कि हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। हमें बहुत खुशी है कि इस वर्ष दूसरे डिस्कॉम्स भी इस दिन को मनाने के लिए हमारे साथ आए हैं। हमारा मानना है कि इस दिन को पूरे देश में महत्व मिलना चाहिए। हम पूरे दिल से सभी लाइनमैन और ग्राउंड स्टाफ को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं। साथ ही उनसे अपील करते हैं कि अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।”

इस दिन से पूरे देश में सेफ्टी वीक की भी शुरुआत होती है। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड सुरक्षा को लेकर बेहद जागरूक है। हम ज़ीरो हार्म कल्चर की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम सभी से, विशेष रूप से अपने फ़ील्ड स्टाफ से, अपील करते हैं अपना काम करते समय सुरक्षा के सभी नियमों का पूरा पालन करें।

टाटा पावर दिल्‍ली डिस्ट्रिब्‍यूशन लिमिटेड के बारे में

टाटा पावर दिल्‍ली डिस्ट्रिब्‍यूशन लिमिटेड प्रमुख डिस्‍कॉम है जो इंफॉरमेशन एवं ऑपरेशनल टैक्‍नोलॉजी सेवाओं की मदद से, नॉर्थ दिल्‍ली में करीब 70 लाख की आबादी के लिए पावर सप्‍लाई करती है। कंपनी ने देश की राजधानी में एटीएंडसी नुकसान में रिकॉर्ड कमी और सभी वर्टिकल्‍स में एडवांस्‍ड टैक्‍नोलॉजी अपनाकर बिजली वितरण के परिदृश्य में व्‍यापक बदलाव लया है। यह देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार की सार्वजनिक-निजी साझेदारी वाली संयुक्‍त उपक्रम कंपनी है। निजीकरण के बाद से, टाटा पावर दिल्‍ली डिस्ट्रिब्‍यूशन लिमिटेड के इलाकों में एकीकृत टेक्निकल एंड कॉमर्शियल (एटीएंडसी) नुकसान में रिकॉर्ड कमी आई है। वर्तमान में एटीएंडसी नुकसान 7.3% है, जिसमें जुलाई 2002 में 53% के शुरुआती नुकसान से 86% तक की अप्रत्‍याशित कमी आई है।

Related Articles