Home » थानेदार पर गंभीर आरोप, सीओ करेंगे जांच

थानेदार पर गंभीर आरोप, सीओ करेंगे जांच

by admin

आगरा। पूर्व से आगरा में विवादित रहे इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। पीड़ित को लात घूंसा से मारना पीटना और मुंह में पेशाब करने की कोशिश करने का गंभीर आरोप इंस्पेक्टर एत्मादपुर विवेक त्रिवेदी पर लगा है। पूर्व में इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी थाना रकाबगंज में तैनात थे। विवेक त्रिवेदी हमेशा से ही विवादित रहे है।

एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव बांस बोडिया का रहने वाला राजेश त्यागी अपने मित्र के साथ में 30 नवंबर को जयपुर हाईवे पर स्थित होटल राष्ट्रदीप में कमरा लेने पहुंचा था।

पीड़ित का आरोप है कि कमरा लेने के दौरान रिसेप्शन पर मौजूद होटलकर्मी से उनका विवाद हुआ था। इसी दौरान होटल के एक अन्य कमरे से नशे में निकल कर आए इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी ने दो पुलिसकर्मियों के साथ में उन्हें बेरहमी से मारा-पीटा, गाली-गलौज की और थाने ले जाया गया। रात भर इंस्पेक्टर ने थाने में पीड़ित राजेश त्यागी को मारा-पीटा। गाली गलौज और मुंह में पेशाब करने की कोशिश की।

इस बात की शिकायत करने के लिए पीड़ित बुधवार को आगरा के एसएसपी कार्यालय पहुंचा था। पीड़ित के आरोपों को देखते हुए एसपी पश्चिमी रवि कुमार ने पूरे मामले की जांच सीओ एत्मादपुर को सौंपी है।

इसके अलावा पीड़ित ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, मानवाधिकार आयोग, डीजीपी उत्तर प्रदेश और डीआईजी आगरा को भी पत्र भेजकर लिखित शिकायत की है। अब देखना होगा इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी पर लगे आरोपों के मामले में क्या सत्यता सामने आती है।

Related Articles