Home » नाले में युवक का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी, शिनाख़्त में जुटी पुलिस

नाले में युवक का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी, शिनाख़्त में जुटी पुलिस

by admin

Agra. वर्ष 2023 के पहले दिन ही ताजगंज पुलिस के लिए मुसीबत बन गया। थाना क्षेत्र के गांव नौफरी के पास बने अंसल टाउन के पास बने नाले में एक युवक का अधजला शव मिला। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नाले में पड़ा हुआ मिला शव

ताजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इनर रिंग रोड के पास खाली जमीन पड़ी है। अंसल टाउन के पास सड़क किनारे एक नाला बना है। यह नाला सूखा है। रविवार सुबह यहाँ से कुछ लोग गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर नाले के अंदर पड़ी एक लाश पड़ी। लाश आधी जली हुई थी। जिन लोगों ने यह दृश्य देखा उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पास के गांव और पुलिस को दी। घटना की जानकरी होते ही ग्रामीणों और राहगीरों की घटना स्थल पर भीड़ जुट गई तो कुछ देर में पुलिस भी पहुँच गयी। युवक की मौके पर शिनाख्त न होने पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

हत्या कर फेंका है शव

काफी छानबीन और पूछताछ किये जाने पर भी युवक की शिनाख्त न होने पर चर्चाओं का दौर तेजी के साथ शुरू हुआ। पुलिस कुछ कहती उससे पहले ही वहाँ मौजूद लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि युवक की हत्या की गई है। उसकी शिनाख्त छिपाने के लिए उसे जलाया भी गया और यहाँ आकर फेंक दिया गया है। वहीँ पुलिस का कहना है कि शव का पूरा शरीर नहीं जला है। चेहरे के नीचे का हिस्सा जला है लेकिन इसके बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए थाना पुलिस घटना स्थल के आसपास और इनर रिंग रोड के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का चेक करने में जुट गई है जिससे इस युवक के बारे में कोई सुराग लग सके और उसकी पहचान हो सके।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment