Home » सनसनी : 12 वर्षीय किशोर की निर्ममता पूर्ण हत्या, खेत में मिले शव के टुकड़े

सनसनी : 12 वर्षीय किशोर की निर्ममता पूर्ण हत्या, खेत में मिले शव के टुकड़े

by admin
Sensation: Brutal murder of 12-year-old teenager, pieces of dead body found in the field

आगरा। घर से खेतों की तरफ निकला 12 वर्षीय किशोर का शव खेत में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चे का शव टुकड़ों में देख उसके माता-पिता की मानो जान सी निकल गयी। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में पूरे सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंच गया है। हत्या का कारण पता लगाए जाने के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

फतेहाबाद क्षेत्र के कसियाई गांव निवासी किसान ग्यादीन का 12 वर्षीय पुत्र धीरज शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घर से खेतों की तरफ खेलने के लिए जाने की कहकर निकला था। शाम होते-होते किशोर जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने आसपास के गांवों समेत खेतों में तलाश किया लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद रविवार को परिजन थाना फतेहाबाद में शिकायत करने पहुंचे। पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लापता किशोर की तलाश तेज कर दी है।

आज सोमवार करीब 7 बजे गांव के बाहर किशोर खेतों में घूम रहे थे। तभी उन्हें लापता धीरज का शौच के लिए ले जाया गया टिफिन पड़ा हुआ मिला। जब उन्होंने आसपास देखा तो धीरज का सिर पड़ा हुआ था, साथ ही उस से करीब 5 फीट की दूरी पर एक पैर तथा एक हाथ कटा हुआ पड़ा था। पास ही उसकी चप्पल भी पड़ी हुई मिली हैं। घटना की जानकारी तत्काल उन्होंने अन्य ग्रामीणों को दी। इसके बाद धीरज के परिजनों को भी इसकी जानकारी लग गई।

मामले की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, प्रभारी थाना अध्यक्ष फतेहाबाद आरएन सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच रही थी। देर रात एसपीआरए पूर्वी सोमेंद्र मीणा फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू की है। बालक के शरीर के अन्य हिस्सों को तलाश किया जा रहा है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह का कहना है की बच्चे की हत्या कर शव फेंका गया है। कारण अभी स्पष्ट नहीं है हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही।

Related Articles

Leave a Comment