Home » ताजमहल पर आपस में भिड़े पर्यटक, वीडियो हुआ वायरल

ताजमहल पर आपस में भिड़े पर्यटक, वीडियो हुआ वायरल

by admin
Tourists clash on Taj Mahal, video goes viral

Agra. रविवार को ताजमहल पर उस समय हड़कंप मच गया जब पर्यटकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी। पर्यटकों में आपसी मारपीट की सूचना पर स्मारक की सुरक्षा में तैनात में सीआईएसएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुँच गए। सीआईएसएफ और एएसआई कर्मचारियों ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया। ताजमहल परिसर में पर्यटकों के बीच चले लात-घूंसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

घटना रविवार शाम तकरीबन 5 बजे की है। ताजमहल देखने के लिए पर्यटकों के दो ग्रुप पहुंचे थे। दोनों ग्रुप में युवक और युवतियों के साथ बुजुर्ग भी शामिल थे। रॉयल गेट के पास पहुँचते ही पर्यटकों के दो दलों में कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी। इस दौरान महिला पर्यटक भी पीछे नजर नही आई। दोनों दलों की महिला पर्यटकों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। ताज परिसर में मारपीट होने से अन्य पर्यटकों में भी भगदड़ मच गई। पर्यटकों में मारपीट की सूचना पर सीआईएसएफ के जवान दौड़कर मौके पर पहुंच गए। पर्यटकों को समझाने का प्रयास किया, फिर भी युवतियां एक-दूसरे से भिड़ी जा रही थीं। किसी तरह पर्यटक शांत हुए। बताया जाता है कि जिन पर्यटकों के बीच मारपीट हुई, वे पंजाब और दिल्ली से आए थे जो एक दूसरे पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रहे थे।

ताजमहल परिसर में पर्यटकों के बीच चले लात-घूंसे का वीडियो किसी ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लगभग 55 सेकंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला पर्यटक किस तरह एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रही है।

Related Articles