आगरा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के कोरोना संक्रमण के कारण हुई मृत्यु पर ट्वीट कर व शाेकाकुल परिजनों को पत्र भेजकर अपनी शोक संवेदना व श्रद्धांजलि अर्पित की है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के इस शोक संदेश को लेकर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू व प्रवक्ता आई डी श्रीवास्तव अशोक नगर स्थित उनके निवास पर पहुँचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें शोक संदेश दिया।
शोक सन्देश में प्रियंका गांधी ने कहा है कि पंकज कुलश्रेष्ठ के निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है, दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाए परिजनों के साथ हैं।
इसके अलावा देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट व कांग्रेस जनों की एक शोक सभा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई, जिसमें कि वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ जो कि अपनी कलम के माध्यम से सामाजिक आर्थिक समरसता की लड़ाई जनता के लिए लड़ रहे थे, उनके कोरोना के कारण हुए आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश बंसल ने अपनी शोक श्रद्धांजलि में कहा कि पंकज कुलश्रेष्ठ को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि जिस प्रकार से उन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए, जनहित में अपनी लेखनी के माध्यम से कर्म को प्रधान माना, समाज के लोगों को उसका अनुसरण अपने सार्वजनिक जीवन में करना चाहिए।
शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने उप्र सरकार से मांग की है कि पंकज कुलश्रेष्ठ सहित कोरोना में मरने वाले सभी पत्रकार बंधुओ को कोरोना योद्धा की उपाधि से सम्मानित करे एवं मृतक पत्रकारों के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व उनकी धर्मपत्नी गरिमा कुलश्रेष्ठ को सरकारी नौकरी दी जाय।
शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में रमाकांत सारस्वत, इब्रहिम ज़ैदी, गुलाब सिंह राजपाल, हारून रशीद कुरैशी, डॉ जी पी आर्य, डॉ राजेश्वर मिश्रा, आई डी श्रीवास्तव, अनुज शिवहरे, राकेश पाठक, नंदलाल भारती, सोनू सक्सेना, अशोक शर्मा, याकूब शेख, अदनान कुरैशी आदि शामिल हैं।