Home » आवास विकास में महिला दुकानदार को अकेला देख पिस्टल लेकर दुकान में घुसा युवक, शोर मचाने पर…

आवास विकास में महिला दुकानदार को अकेला देख पिस्टल लेकर दुकान में घुसा युवक, शोर मचाने पर…

by admin
Seeing the woman shopkeeper alone in the housing development, the young man entered the shop with a pistol, on making noise…

Agra. आवास विकास कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला दुकानदार को अकेला देख पिस्टल लेकर कास्मेटिक की दुकान में एक युवक घुस गया। उसने महिला पर पिस्टल तान दी जिससे महिला दहशत में आ गयी और उसने जान बचाने के लिए शोर मचा दिया। महिला के शोर मचाने पर युवक काउंटर से कूदकर भागने लगा। कालोनी के लोगों ने आरोपित का पीछा कर उसे घेराबंदी करके दबोच लिया। आरोपित से बरामद पिस्टल बरामद की जो नकली निकली। क्षेत्रीय लोगों ने आरोपित की जमकर पिटाई लगाई और उसे पुलिस को सौंप दिया।

घटना दोपहर 12:30 बजे की है। आवास विकास कालोनी सेक्टर 6 में मुख्य रोड पर कास्मेटिक व गिफ्ट की दुकान है। महिला दुकानदार घर में अकेली थी। वह काउंटर छोड़कर कुछ देर के लिए घर के अंदर चली गईं। इसी दौरान एक युवक काउंटर से कूदकर अंदर आ गया। वह दुकान के पीछे बने कमरे से घर के अंदर घुसने लगा। इसी दौरान महिला दुकानदार की नजर युवक पर पड़ी, वह कुछ बोलती इससे पहले युवक ने पिस्टल निकालकर उन पर तान दी।

दहशतजदा महिला दुकानदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर कालोनी के लोग व आसपास के दुकानदार वहां जुट गए। लोगों को आता देख युवक दुकान का काउंटर कूदकर भागने लगा। भीड़ ने करीब 100 मीटर पीछा करके आरोपित को घेराबंदी करके दबोच लिया। युवक की पिस्टल कब्जे में कर ली, वह नकली निकली। लोगों के पूछताछ करने पर युवक का कहना था कि वह गैस कनेक्शन चेक करने आया था। जबकि कालोनी वालों का कहना था कि महिला दुकानदार को अकेला देख युवक घर में लूट करने के इरादे से घुसा था। लोगों के सूचना देने पर पुलिस पहुंच गई। वह आरोपित को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

आगरा शहर में अचानक से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। जहां त्योहारी सीजन के चलते इन दिनों भीड़ भरे बाजारों से छिनैती व लूट की वारदातें सामने आ रही हैं तो वहीं दुकान गोदामों से भी लूट की कई घटनाएं सामने आई हैं। बीते 24 घंटे में ही शुक्रवार काे दो बदमाशों ने सेक्टर 16 में नमकीन एजेंसी के मालिक पुनीत अग्रवाल को बंधक बनाकर उनसे 1.71 लाख रुपये लूट लिए थे। इसके चार घंटे बाद ही सिकंदरा इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने कस्टम अधिकारी की पत्नी से चेन लूट ली थी। इसके अलावा शाहगंज में एक मोबाइल शॉप की दुकान से लाखों के मोबाइल चोरी हो चुके हैं। पुलिस अभी तक इन सभी घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई है। इसके चलते शहर वासियों में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है।

Related Articles