Home » जगदीशपुरा थाने का घेराव देखकर पुलिस के फूले हाथ-पांव, हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े

जगदीशपुरा थाने का घेराव देखकर पुलिस के फूले हाथ-पांव, हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े

by admin
Seeing the siege of Jagdishpura police station, the police blamed on the demand for filing a case of murder

Agra. सोमवार को थाना जगदीशपुरा पर जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने थाने का घेराव किया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। भारी संख्या में लोगों के थाने पर एकत्रित होने से पुलिस के भी होश उड़ गए। इस दौरान लोग कोरोना संक्रमण को भी भूल हुए थे और सिर्फ इंसाफ की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

घटना सेक्टर 8 नगला अजीता के पास की है। बताया जाता है कि प्रतीक चौधरी ने बच्चू ठाकुर नाम के युवक को अपनी कार i20 UP 80 DH 0300 से टक्कर मार दी जिससें वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन सोमवार दोपहर को इलाज के दौरान बच्चू ठाकुर की मौत हो गयी। घायल बच्चू ठाकुर की मौत से परिजनों और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजन और क्षेत्रीय लोग जगदीशपुरा थाने पहुँच गए और आरोपी प्रतीक चौधरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

बताया जाता है कि जब यह हादसा हुआ उस समय आरोपी प्रतीक चौधरी धुत नशे में था और गाड़ी भी तेज गति में थी। इस हादसे के बाद घायल बच्चू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पुलिस कार चालक प्रतीक चौधरी व जिस कार से एक्सीडेंट हुआ था थाने ले आई।

बच्चू सिंह के पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है और उसमें लिखा गया है कि आरोपी प्रतीक का उनके घर के पास एक लड़की के यहां आना जाना है। पहले भी प्रतीक नशे की हालत में कई गाड़ियों में टक्कर मारकर तोड़फोड़ कर चुका है। मेरे बेटे ने इसका विरोध भी किया था तो उसने देख लेने की धमकी दी थी। रविवार शाम को जब बच्चू सिंह बाहर टहल रहा था तभी प्रतीक का नशे की हालत में उसी लड़की के घर से निकलना हुआ और उसने साजिश के तहत बच्चू सिंह को टक्कर मारी और फिर पीछे करके उसके ऊपर दोबारा से गाड़ी चढ़ा दी और रौंदता हुआ निकल गया।

पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में कर कार चालक प्रति को हिरासत में ले लिया है, पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर लेकर उस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Related Articles