Home » देखिए लपकों के हौंसले, बंद होने के बावजूद पर्यटकों को दिया ताजमहल दिखाने का लालच, ऐसे मिला सबक

देखिए लपकों के हौंसले, बंद होने के बावजूद पर्यटकों को दिया ताजमहल दिखाने का लालच, ऐसे मिला सबक

by admin
See the spirit of the people, despite the closure, the tourists were lured to show the Taj Mahal, such a lesson

Agra. रविवार को वीकली लॉकडाउन के चलते ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद था लेकिन भूलवश कुछ पर्यटक ताजमहल देखने की इच्छा व आस लिए हुए शिल्पग्राम, कलाकृति ताजखेमा के आस पास पहुँच गए। जब उन्हें पता चला कि ताजमहल बंद है तो लौटने लगे लेकिन वहाँ मौजूद लपकों ने घेर लिया और ताजमहल दिखाने के नाम पर परेशान करने लगे।

जानकारी होने पर पर्यटन पुलिस मौके पर पहुँच गयी और मौके से 8 लपके 1- सोनू कान खाना निवासी बसई कला ताजगंज 2- ज्ञानेंद्र राठौर निवासी तेलीपाड़ा चौराहा ताजगंज 3- दिनेश राठौर निवासी बिल्लौचपुरा ताजगंज 4- योगेश अग्रवाल निवासी शिल्पग्राम के पीछे ताज नगरी 5- आसिफ उद्दीन निवासी शहीद नगर तिराहा 6- विवेक राजपूत निवासी नगला डीह ताजगंज 7- हसीन उद्दीन निवासी असद गली ताजगंज 8- कासिम अली ताज नगरी फेस वन शिल्पग्राम को गिरफ्तार किया।

पर्यटन पुलिस ने पकड़े गए सभी लपकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर चालान किया और न्यायालय भेज दिया।

Related Articles