लखनऊ/आगरा। आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो की प्रोटोटाइप ट्रेन का अनावरण किया। आगरा मेट्रो (Agra Metro) का प्राथमिकता वाला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से लेकर जामा मस्जिद तक है छह किमी लंबा है। इसमें तीन एलिवेटेड और तीन अंडर ग्राउंड स्टेशन होंगे।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) द्वारा कानपुर एवं आगरा में मेट्रो परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। घनी आबादी वाले एवं औद्योगिक दृष्टि से प्रदेश के इन दो प्रमुख शहरों में मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कानपुर व आगरा की पहली ‘प्रोटोटाइप मेट्रो ट्रेन’ का अनावरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को साकार करने एवं सुदृढ़ बनाने की दिशा में बढ़ते हुए, कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं की मेट्रो ट्रेनें पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ हैं। इन्हें गुज़रात में वड़ोदरा के निकट सावली में स्थित प्लान्ट में तैयार किया जा रहा है।
फतेहाबाद रोड स्थित पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का पहला डिपो बन रहा है। इसके लिए 2400 मीटर लंबी दीवार बनाई जा रही है। 1700 मीटर की दीवार बन चुकी है। जबकि वेस्ट वाटर का अलग से प्लांट लगाया जा रहा है।