Home » आगरा कैंट सहित सभी रेलवे स्टेशन पर सेक्युरिटी अलर्ट, लगातार चेकिंग जारी

आगरा कैंट सहित सभी रेलवे स्टेशन पर सेक्युरिटी अलर्ट, लगातार चेकिंग जारी

by admin

आगरा। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद आगरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल चेकिंग में जुट गया है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर लगातार जीआरपी और आरपीएफ पुलिस बल संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहा है। आपको बताते चलें कि आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की नींव रखी जानी है। जिसको लेकर देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने इनपुट दिया है। सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के बाद पूरे प्रदेश में लगातार चेकिंग की जा रही है।

सीओ जीआरपी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 5 अगस्त के बाद 15 अगस्त को भी सुरक्षा एजेंसियों ने देश के कई राज्यों को लेकर इनपुट दिया है। इनपुट आने के बाद जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से डॉग स्क्वायड के साथ में चेकिंग कर रही हैं। यात्रियों के सामान की चेकिंग की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा एक्स रे मशीन के जरिए भी यात्रियों का सामान चेक किया जा रहा है।

अधिकारियों ने अधीनस्थों और सुरक्षा टीम को साफ़ निर्देश दिए हैं कि होटल, ढाबे, बस स्टैंड और रेस्टोरेंट के साथ में रेलवे स्टेशनों पर लगातार चेकिंग की जाए, संदिग्ध व्यक्ति की तत्काल जामा तलाशी भी ली जाए।

Related Articles