Home » एसडीएम ने ली बीएलओ की बैठक, अनुपस्थित 12 बीएलओ को दिया नोटिस

एसडीएम ने ली बीएलओ की बैठक, अनुपस्थित 12 बीएलओ को दिया नोटिस

by admin

फतेहाबाद। तहसील सभागार में शुक्रवार को मतदाता पुर्नरीक्षण अभियान और मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करने के मामले में शमसाबाद क्षेत्र के बीएलओ की एक बैठक उपजिलाधिकारी अब्दुल वासिद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बीएलओ घर घर जाकर ऐसे मतदाताओं का सत्यापन करेंगे जिनका नाम मतदाता सूची से वंचित तो नहीं रह गया है। अगर वंचित है तो मतदाता सूची में सम्मिलित कराये। उन्होंने कहा कि सभी ईमानदारी से कार्य करे।

उन्होंने सभी बीएलओ के कार्यो की बारी बारी से समीक्षा की और अच्छे काम करने वाले बीएलओ को प्रशंसा मिली। वहीं संतोषजनक काम न करने वालों को शीघ्र ही काम में तेजी लाने के ‌निर्देश दिए गये। सबसे अच्छा काम करने वाले बीएलओ ललित गुप्ता को उर्त्कष्ट कार्य करने पर उनका उदाहरण अन्य के सामने प्रस्तुत किया गया।

वहीं बैठक में अनुपस्थित 12 बीएलओं को नोटिस भी दिया गया। बैठक में तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment