313
फतेहाबाद। नगर पंचायत फतेहाबाद के सभासदों द्वारा नगर पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत पर एसडीएम फतेहाबाद एम.अरून्मौली ने नगर पंचायत फतेहाबाद तथा सडक निर्माण स्थल का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने हो रहे कार्यो की गुणवत्ता जांची और मौजूद सामग्री के फोटो भी लिए।
एसडीएम फतेहाबाद नगर पंचायत फतेहाबाद कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने सभासदों की शिकायत को विस्तार से सुना। इस दौरान एसडीएम ने सभी रजिस्टरों को चैक किया जिनमें कराये जा रहे कार्यों के बारे में मानकों को अंकित किया गया था। बाद में एसडीएम ने वार्ड नंबर 12 में बन रहे खरंजे का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम अरून्मौली ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कर उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी आगरा को भेज दी जायेगी।