Home » स्कूल जाने के लिए नाली के गंदे पानी में उतरते हैं स्कूली छात्र-छात्राएं

स्कूल जाने के लिए नाली के गंदे पानी में उतरते हैं स्कूली छात्र-छात्राएं

by admin

आगरा। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खांडा के गांव नगला जोहरी में स्कूली छात्र छात्राओं को नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। क्योंकि स्कूल जाने वाले रास्ते पर नालियों के उफान की वजह से गंदा पानी भरा हुआ है। इस मुद्दे को स्थानीय सपा नेता ने उठाया है और साथ ही ग्राम प्रधान पर विकास न कराने के आरोप लगाए हैं।

मामला एत्मादपुर तहसील की ग्राम पंचायत खांडा के गांव नगला जौहरी का है, जहां प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते में नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है। गंदे पानी भरने का कारण है कि गांव में जल निकासी के लिए कोई स्थान नहीं है और नालियों का गंदा पानी रास्तों भरा रहता है। स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

सपा नेता दिनेश यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान उमेश यादव के खाते में एक करोड़ रुपए पड़े हुए हैं लेकिन ग्राम प्रधान विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही कारण है कि ग्राम पंचायत खाँड़ा के ग्रामों की स्थिति बदहाल पडी हुई।

Related Articles