आगरा। दीपावली पर्व के दौरान हर रेलयात्री का सफर सुरक्षित बने और वह जहरखुरानी का शिकार ना बने, इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी भी रेल यात्रियों को जागरूक बना रहे हैं।
शुक्रवार को आगरा कैंट स्टेशन पर रेल विभाग की ओर से जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट्स स्कूली छात्र-छात्राएं आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों के साथ-साथ आगरा रेल मंडल के महाप्रबंधक मौजूद रहे। आगरा रेल मंडल के महाप्रबंधक सुशील कुमार ने स्कूली बच्चों के साथ आगरा कैंट स्टेशन पर आयोजित हुए कर्नाटक में प्रतिभाग किया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को अपने सफर को सुरक्षित बनाने व किसी भी अनजान व्यक्ति से खानपान की वस्तुएं ना लेने का आग्रह किया, जिससे कि रेल यात्री जहरखुरानी का शिकार होने से बच सकें।

नुक्कड़ नाटक के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं में भी उत्साह देखने को मिला सभी ने बढ़-चढ़कर रेल यात्रियों को तो जागरूक बनाया ही, वही ट्रेनों में जाकर रेल यात्रा के नियमों की भी जानकारी दी जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
आगरा रेल मंडल के प्रबंधक एसके श्रीवास्तव का कहना था कि त्योहारी सीजन में ही अक्सर जहरखुरानी की वारदातें बढ़ जाती हैं। जहरखुरानी से यात्री बच सकें, इसलिए लगातार रेलवे विभाग यात्रियों को जागरूक बना रहा है।