आगरा। कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे चिकित्सक के रूप में कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए मोदी सरकार ने आज रविवार को वायुयान व हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह ठीक 10:15 पर सरोजिनी नायडू मेडिकल सेंटर के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख एसएन के चिकित्सक बेहद खुश नजर आए और यह सम्मान देने के लिए कोरोना योद्धाओं ने भी तालियां बजाकर वायु सेना का अभिवादन किया।
बताते चलें कि यह पुष्प वर्षा होने से पहले वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने तड़के सुबह एक रिहर्सल किया था और यह देखा था कि किस दिशा से उड़ कर आते हुए हेलीकॉप्टर एसएन परिसर के ऊपर पहुंचेगा और वहां से कोरोना योद्धाओं के ऊपर पुष्प वर्षा की जाएगी। जिस समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हो रही थी उस समय एसएन के सभी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ परिसर के बाहर खड़े होकर यह नजारा देख रहे थे। अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख सभी कोरोना योद्धा बेहद खुश नजर आए और इस ऐतिहासिक पल को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया।