आगरा। जून माह में रात्रि के समय सैया थाना क्षेत्र के रेलवे फ्लाईओवर के पास अज्ञात बदमाशों ने सरसों के तेल से भरे ट्रक को माल सहित लूट लिया था और क्लीनर व ट्रक के ड्राइवर को बांध कर फरार हो गए थे। शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया। सैया थाना पुलिस ने इस मामले में 9 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है तो वहीं इस मामले में शामिल चार शातिर बदमाश अभी भी फरार हैं। क्षेत्रीय पुलिस ने शातिर बदमाशों से तमंचे जिंदा कारतूस और लूटा गया माल बरामद किया हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एसएससी बबलू कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।

एसएसपी बबलू कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि डकैती के इस कांड के अनावरण के लिए सैया थाना पुलिस, सर्विलांस टीम, क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग सहित तीन टीमों का गठन किया गया था। उसी दिन से यह तीनों टीमें डकैती के इस कांड के खुलासे में लगी हुई थी। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस मामले से जुड़ी जानकारी मुखबिर से मिली थी कि पिछले दिनों जो सरसों के तेल से भरा हुआ ट्रक लूटा गया था उस ट्रक को मनिया से राजाखेड़ा होते हुए खैरागढ़ की तरफ ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई और नौ अभियुक्तों को लूट गए तक और माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इस पूरे कांड का मास्टर माइंड विजेंद्र उर्फ पप्पू है जिसने ग्राम टांडा में पप्पू पुत्र बेताल सिंह निवासी इकबालपुर, सत्यवीर पुत्र भगवती सिंह निवासी टांडा, विष्णु पुत्र रामप्रसाद निवासी चौचिन का पूरा, अजय पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी टांडा, संजय पुत्र प्रेमपाल निवासी टांडा, प्रशांत पुत्र रामबाबू निवासी रोहिणी, विजय उर्फ मामा निवासी सेक्टर 15 आवास विकास, निजाम पुत्र कमरुद्दीन निवासी आवास विकास, प्रेम सिंह पुत्र जगन सिंह निवासी आवास विकास, प्रेम सिंह पुत्र गौरीशंकर निवासी दुर्गापुर को बुलाया और ट्रक लूटने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक विजेंद्र, पप्पू, सत्यवीर, विष्णु,अजय, संजय, प्रशांत, विजय और सतपाल बोलेरो से ट्रक लूटने के लिए निकल गए। शमशाबाद की तरफ से आ रहे अकेला आते देख इसी ट्रक को लूटने की योजना बनाई और बोलेरो गाड़ी आगे लगाकर सरसों के तेल से भरे ट्रक को लूट लिया गया। ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को बंधक बनाकर सुनसान इलाके पर ले गए। इसके बाद ट्रक को एटा ले जाया गया। बंधक बने हुए ड्राइवरों क्लीनर को शमशाबाद के पास नयाबास के जंगलों में कपड़े उतार कर बांध दिया और छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद ट्रक को ग्राम गोरिया कला में अब्दुल गफ्फर के यहां पर खड़ा किया और फिर वहां से ट्रक लेकर जिला धौलपुर निकल गए। करीब ढाई सौ तीन सरसों का तेल हरिओम निवासी मनिया को बेचने के लिए दिया गया। शेष माल ट्रक में ही था। इसी माल को दूसरे ट्रक में पलटी कर खेरागढ़ और आगरा की तरफ बेचने के लिए जा रहे थे।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि शातिर बदमाशों ने लूटा हुआ ट्रक और माल धौलपुर की तरफ एक पेट्रोल पंप की पार्किंग में खड़ा कर दिया था। क्षेत्रीय पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर लूटा हुआ ट्रक और माल बरामद कर लिया है। इस पूरी कार्यवाही में विजेंद्र उर्फ पप्पू, सोबरन सिंह, चमन पुत्र पूरन, सत्यवीर पुत्र भगवती गुर्जर, प्रेम सिंह पुत्र गौरीशंकर, विष्णु पुत्र रामप्रसाद गुर्जर, ध्रुव उर्फ पप्पू पुत्र वेताल गुर्जर, अजय उर्फ अवधेश पुत्र लक्ष्मण, संजय पुत्र प्रेमपाल और प्रशांत पुत्र रामबाबू को गिरफ्तार किया है। इस डकैती में शामिल फरार अभियुक्तों सत्यपाल पुत्र हरविलास, विजय उर्फ मामा, प्रेम सिंह पुत्र जगन सिंह और निजाम पुत्र कमरुद्दीन की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं। इस पूरी कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय पुलिस ने शातिर बदमाशों से तीन तमंचे 9 जिंदा कारतूस 8 मोबाइल 935 शक्ति ब्रांड के सरसों के तेल के टीन, 175 मक्खन ब्रांड सरसों के तेल के टीन, 200 कार्टून सरसों तेल मक्खन ब्रांड के कार्टून लूटा गया ट्रक और इस वारदात में शामिल बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया है। फिलहाल सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।