Home » सपना चौधरी के आयोजन के विरोध में साधु-संतों का धरना

सपना चौधरी के आयोजन के विरोध में साधु-संतों का धरना

by admin

मथुरा। सतोहा गांव में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के होने वाले कार्यक्रम से पहले साधु संतों ने इस आयोजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सपना चौधरी के कार्यक्रम को लेकर आक्रोशित साधु संत सुबह ही जिला मुख्यालय पहुँच गए। जिला मुख्यालय में डीएम के न मिलने पर सभी ने एडीएम से मुलाकात की और सपना चौधरी के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की। साधु संतो से बात करने के बाद एडीएम कुछ देर में वापस लौटने की बात कहकर चले गए लेकिन साधु संत धरने पर बैठ गए।

सोमवार को थाना हाईवे क्षेत्र के सतोहा गांव के पास हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम होना तय था। ये कार्यक्रम यश मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा कराया जा रहा था। इस कार्यक्रम के लिए हजारों लोगों को आयोजकों द्वारा टिकट वितरण कर दिये गए लेकिन इस आयोजन को लेकर साधु संत काफी नाराज थे। साधु संतों का कहना है कि मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की पावन नगरी है। यहां पर कृष्ण लीला का कार्यक्रम कराया जाना चाहिए। लेकिन सपना चौधरी का डांस कराया जा रहा है जिसमे अश्लील व फुहड़ता होती है। ऐसे आयोजनो को कृष्ण की नगरी में बर्दाश्त नहीं करेगी।

साधु संतों ने प्रशासन को इसकी अनुमति को तत्काल निरस्त करना चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से कृष्ण की नगरी की बदनामी होगी। संतों ने चेतावनी दी कि वे इस कार्यक्रम का किसी भी हद तक विरोध करेंगे। बता दें कि पूर्व में भी तीन बार सपना चौधरी का कार्यक्रम मथुरा में साधु संतों के विरोध के बाद रद्द हो चुका है।

साधु संतों के विरोध के चलते दोपहर बाद इस शो के रद्द होने की सूचना मिली और साधु संतों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। एसपी सिटी ने बताया कि आयोजकों ने लिख कर दिया है कि वह शो नहीं करा पा रहे हैं, इसलिए इसे रद कर दिया जाए।

Related Articles