आगरा जनपद के थाना बाहर क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक साधू मंदिर की छत से गिरकर घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने साधु की हत्या की साजिश की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार साधु शिशुपाल गोस्वामी पुत्र गोरख नाथ गोस्वामी उम्र करीब 65 वर्ष निवासी गोस्वामी मोहल्ला बटेश्वर थाना बाह पिछले करीब 10 वर्षों से तीर्थ बटेश्वर में यमुना किनारे बने मंदिर श्रखला के काली माता मंदिर पर रहकर सेवा कर रहा थे। मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में साधू शिशुपाल मंदिर की छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। साधू के छत से गिरने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजन साधु को गंभीर हालत में निजी वाहन द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत होने पर परिजन साधू को जयपुर ले गए। जयपुर अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने साधु को मृत घोषित कर दिया।
परिजन साधू के शव को जयपुर से वापस बटेश्वर पहुंचे जहां साधु की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं साधू के परिजनों ने साधू को छत से धक्का देकर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर वास्तविकता का पता लगाने में जुट गई है।