Home » घर के बाहर सो रहे पहलवान की हुई निर्मम हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटाए साक्ष्य

घर के बाहर सो रहे पहलवान की हुई निर्मम हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटाए साक्ष्य

by admin

आगरा। बीती रात घर के बाहर सो रहे व्यक्ति नारायण सिंह यादव पहलवान की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी सुबह हुई जब नारायण सिंह के भाई उन्हें जगाने आये लेकिन वे नही उठे। उनके सिर पर प्रहार करके हत्या की गई। इस घटना से परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार के लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर क्षेत्रीय पुलिस ले साथ एसएसपी बबलू कुमार भी पहुँच गए। घटना स्थल का तकनीकी रूप से निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए गए और परिवार के लोगों से भी वार्ता की। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। इन घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र के हिरनेर गांव का है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि बीती रात करीब वे 10 बजे घर के बाहर सोने के लिए चले गये थे लेकिन जब सुबह तकरीबन 4 बजे उन्हें उठाया तो वे जगे नहीं बल्कि मृत अवस्था में पड़े हुए थे। उनके सिर पर चौट थी जिससे साफ है कि इनके सिर पर प्रहार करके उनकी हत्या की गई है।

मौके पर पहुँचे एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मृतक नारायण सिंह यादव की मृत्यु से सम्बंधित सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। परिवारीजनों के अनुसार बीती रात 10 बजे करीब सोने चले गए थे और सुबह 4 बजे मृत मिले है। हत्या इसी बीच हुई है। सिर पर चोट के निशान है। बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है जिससे इस मौत के कारणों का पता लग सके। इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगा दिया गया है जो लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles