आगरा। बाह तहसील के जैतपुर कस्बे का ऐसा हाल हो गया है कि लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। गलियों में इतनी गंदगी है कि इन गलियों से निकलना दूभर हो गया है। गलियों में भरे नाली के पानी से नई नई तरह की बीमारियां पनप रही है।
जी हां हम आपको बता रहे हैं तहसील बाह के जैतपुर कस्बे का कस्बे की ज्यादातर गलियों में नालियों का पानी किस कदर भरा रहता है। इस नाली के गंदे पानी से कस्बे में नई नई बीमारियां पनप रही है। जिससे कि आए दिन गरीब लोग बीमारियों का शिकार होकर मुंह के गाल में समा रहे हैं। कस्बा निवासियों ने इस गंभीर समस्या की कई बार आला अधिकारियों से शिकायत की है। लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।
जैतपुर कस्बे को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है। क्योंकि यहां पर सांसद बीजेपी के हैं, विधायक बीजेपी के हैं, जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी के हैं, यहां तक कि ग्राम प्रधान भी बीजेपी के हैं। नीचे से ऊपर तक सब सत्ता में है लेकिन क्षेत्र में विकास कितना है यह कस्बे की अधिकतर गलियां बता रही हैं। कस्बे की जनता यह सोच कर परेशान है कि बीजेपी के गढ़ में अधिकारियों के सामने जनता बोनी बनी हुई है या फिर अधिकारियों के सामने भाजपा नेता।