Home » आरपीएफ भी हुई बॉडी वार्म कैमरे से लैस, प्रयागराज जोन के आईजी ने किया आगरा रेल मंडल का दौरा

आरपीएफ भी हुई बॉडी वार्म कैमरे से लैस, प्रयागराज जोन के आईजी ने किया आगरा रेल मंडल का दौरा

by admin

आगरा। रेलवे पुलिस को तकनीकी रूप से मजबूत किया जा रहा है, आरपीएफ ने आगरा रेल मंडल में ई पेट्रोलिंग सिस्टम भी शुरू किया है, इसके तहत ट्रेनो में जाने वाला चेकिंग स्टाफ बॉडी वॉर्म कैमरों से लैस होगा, यह बॉडी वॉर्म कैमरे आरपीएफ कर्मीयो की वर्दी पर कंधे की ओर लगे होंगे जिससे ट्रेन में चेकिंग और गश्त के दौरान सारी गतिविधियों को रिकॉर्ड हो सकेगी, यह कहना था प्रयागराज जोन के आईजी रविंद्र वर्मा का। प्रयागराज जोन में आईजी बनने के बाद रविंद्र कुमार पहली बार आगरा रेल मंडल के दौरे पर आए थे। उन्होंने डीआरएम ऑफिस में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद मंडल के सभी आला अधिकारियों के संग रेलवे की सुरक्षा व संरक्षा को लेकर मीटिंग की। कई घंटों तक चली इस मीटिंग के बाद आईजी रविंद्र वर्मा पत्रकारों से भी रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने आरपीएफ कर्मियों के बॉडी वॉर्म कैमरे लगाए।

प्रयागराज जोन के आईजी रविंद्र वर्मा का कहना था कि आरपीएफ रेलवे संपत्ति की तो सुरक्षा कर ही रहा है लेकिन इस समय पूरा जोर रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर है। आरपीएफ अब तकनीक की मदद से यात्रियों की सुरक्षा भी कर रही है। ट्रेनो में चलने वाले आरपीएफ कर्मियों को बॉडी वॉर्म कैमरे दिए गए हैं। इसके माध्यम से चलती ट्रेन में आरपीएफ के मूवमेंट के साथ किसी घटना के समय उसकी रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी। इससे पहले आरपीएफ को मजबूत बनाने के लिए मोटरसाइकिलें दी गई थी जिससे दूरदराज गश्त के लिए या किसी अपराधिक घटना होने पर आरपीएफ तुरंत मौके पर पहुँच सके। आरपीएफ आईजी रवींद्र वर्मा ने बताया कि स्टेशनों पर भी तकनीकी रूप से गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। निर्भया फंड से आगरा फोर्ट व राजा मंडी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। दोनों स्टेशनों के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है जहां से हर कैमरे पर निगरानी रखी जा सके।

आरपीएफ आईजी रविंद्र वर्मा ने बताया कि अवैध वेंडरों के साथ-साथ अवैध ई टिकट का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ आरपीएफ विशेष अभियान चला रही है और आरपीएफ को इसमें सफलता भी मिल रही है।

Related Articles