Home » यमुना किनारा रोड़ से शाहजहां गार्डन की तरफ का रूट 20 दिन के लिए होगा प्रभावित, जाने क्यों

यमुना किनारा रोड़ से शाहजहां गार्डन की तरफ का रूट 20 दिन के लिए होगा प्रभावित, जाने क्यों

by admin
Route diversion will remain on Yamuna bank for 40 days, possibility of heavy jam

आगरा। गुरुवार से यमुना किनारा रोड पर हाथी घाट से शाहजहां गार्डन की तरफ जाने के लिए वाहन सवारों को अगले 20 दिनों तक खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हाथी घाट से ताजगंज श्मशान घाट रोड पर पाइप लाइन डाली जानी है। इसके लिए यमुना किनारे हाथी घाट से ताजमहल और श्मशान घाट तथा शाहजहां गार्डन की ओर जाने वाला रोड 20 दिन के लिए बंद करने की तैयारी है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जीवनी मंडी से लेकर ताजगंज तक 143 करोड़ रुपये से 1200 एमएम की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। अब तक वाटर वर्क्स चौराहे से वेदांत मंदिर और पुरानी मंडी चौराहे से शाहजहां गार्डन चौराहे तक गंगाजल की पाइप लाइन डाली जा चुकी है। इसके लिए दोनों ही जगह मार्ग बंद होने के कारण क्षेत्रीय नागरिकों के अलावा बाहर से आने वाले लोगों को भी कई दिन तक मुश्किल से जूझना पड़ा था।

गंगाजल की पाइप लाइन डालने के लिए सड़क की खोदाई करने के लिए इस रास्ते को बंद किया जाएगा। सोमवार की रात को रोड को बंद कर दिया गया था। मगर, शहर के लोगों को इसकी पूर्व सूचना नहीं देने के चलते ट्रैफिक पुलिस के अनुरोध पर मंगलवार सुबह रास्ते को खोल दिया गया। अब इसे गुरुवार से बंद करने की तैयारी है।

यातायात निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि रोड को गुरुवार से बंद किया जा सकता है। इसे फिलहाल 20 दिन के लिए बंद किया जाएगा।

रास्ता बंद होने के बाद यमुना किनारा हाथी घाट से ताजगंज श्मशान घाट जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। वाहनों को हाथी घाट से बिजलीघर चौराहे होते हुए किले के सामने निकाला जाएगा। इसके कारण वाहन चालकों को करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ेगा।

Related Articles