आगरा। थाना बाह क्षेत्र में इंडियन गैस एजेंसी के मैनेजर से 1 लाख 90 हज़ार रुपये की लूट की घटना सामने आई है। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है तो वहीं सूचना मिलते ही आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया है। लूट की यह घटना थाना बाह क्षेत्र के खांद तिराहे की है।
पीड़ित मैनेजर ने बताया कि वह अपने साथी रामनरेश के साथ बाइक से बटेश्वर में एसबीआई की शाखा में पैसे जमा करने जा रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने बगल में आकर अचानक उनकी बाइक को टक्कर मार दिया और उनके हाथों से नोटों से भरा बैग छीन कर भाग गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि मैनेजर से बैग लूटने के बाद आरोपी फिरोजाबाद की सीमा की तरफ भागे हैं। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंचे आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गैस एजेंसी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर सुनसान इलाके में पीड़ित मैनेजर के साथ यह वारदात हुई है। पीड़ित द्वारा बताया गया है कि गैस एजेंसी से कुछ दिन पहले दो-तीन कर्मचारी निकाले गए थे। इस एंगल से भी घटना की जांच की जा रही है। इसके अलावा तीन टीमें गठित कर दी गई है। घटना के जल्द खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा और सर्विलांस की मदद ली जा रही है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF