Home » बुलियन व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, लगभग 45 लाख बरामद, 4 आरोपी गिरफ़्तार

बुलियन व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, लगभग 45 लाख बरामद, 4 आरोपी गिरफ़्तार

by admin
Robbery disclosed from bullion trader, about 45 lakhs recovered, 4 accused arrested

मथुरा। थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बाग बहादुर पुलिस चौकी के पास कुछ दिन पूर्व बुलियन व्यापारी से एक करोड़ पांच लाख रुपये की हुई लूट का मथुरा पुलिस ने ख़ुलासा कर दिया है। एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने दस टीमें गठित की जिसके फलस्वरूप सात आरोपी में से चार को गिरफ्तार कर लिया, उनके कब्जे से लूटी हुई धनराशि में से 44 लाख 86 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि मथुरा के कोतवाली इलाके में बुलियन व्यापारी अंकित बंसल से 16 अगस्त को बदमाशों ने एक करोड़ पाँच लाख की रकम लूट ली थी। इस घटना में चांदी का काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा रूपयों को बैंक में जमा करने की बदमाशों को सूचना दी गई थी। उसका नाम कोमल पुत्र बनवारी नि. महादेव घाट थाना सदर बाजार है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से लूट के 50 हजार रू. मिले है। लूट में नीतेश पुत्र गिरप्रसाद, तरूण चौधरी पुत्र अर्जुन, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र हरीश्चन्द्र निवासीगण ग्राम भवोकरा जेवर एवं अरविन्द उर्फ माया पुत्र डम्बर सिंह नि. विनोबा नगर थाना सादाबाद शामिल है। जीतू, तरूण, अरविन्द तीनों शातिर बदमाश है, नीतेश इनका दोस्त है।

इस लूट गए इस मामले का खुलासा करते हुए 7 में से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 44 लाख 86 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी अरविंद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है जिसकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।

Related Articles