आगरा। मलपुरा थाना (Malpura Thana) क्षेत्र के आगरा दक्षिण बाईपास (Agra South Bypass) पर दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) घटित हो गया। मामला रविवार सुबह तड़के का है जब सड़क पर दौड़ती रोडवेज बस (Roadways Bus) अनियंत्रित होते हुए ट्रक में घुस गई। बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के लिए ग्रामीणों की मदद ली गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) और इलाकाई पुलिस को भी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महोबा डिपो (Mahoba Depot) की रोडवेज बस महोबा से होते हुए आगरा और गवालियर रोड की ओर जा रही थी। तभी अचानक बाद गांव के पास यह रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक में घुस गई जिसमें दो दर्जन सवारियां घायल हुई हैं और एक महिला सवारी की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया है और मृतका सवारी के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज कर परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।