Home » खड़े ट्रक से टकराने के बाद रोडवेज बस बनी आग का गोला, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

खड़े ट्रक से टकराने के बाद रोडवेज बस बनी आग का गोला, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

by admin
Roadways bus became a ball of fire after colliding with a standing truck, panic among passengers

लखनऊ। प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टांडा गांव के पास खड़े ट्रक से टकराने के बाद आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस आग का गोला बन गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस डिवाइडर पार करके दूसरी पार जा पहुंची। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं। हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह चीख-पुकार करते हुए बस से जान बचाकर यात्री बाहर निकले। इस दौरान लगभग 20 लोग घायल हो गए और एक दर्जन से अधिक यात्री झुलस गए। झुलसे यात्रियों को सीएचसी और जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक यात्री का हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। आग से यात्रियों का सामान समेत बस पूरी तरह जल गई।

बताया जा रहा है कि चालक गाना सुनने के लिए कान में लगाए लीड ठीक कर रहा था। इसी वजह से बस अनियंत्रित हुई और ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। शाम करीब चार बजे आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस रायबरेली से लखनऊ जा रही थी। बस पर करीब 60 यात्री सवार थे। हाईवे पर टांडा गांव के पास पहले से एक ट्रक खड़ा था। अनियंत्रित बस पीछे से खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस डिवाइडर पार करके दूसरे हिस्से में जा पहुंची। टक्कर के बाद बस धू-धू करके जलने लगे। देखते ही देखते बस का आग का गोला बन गई। बस में सवार यात्री किसी तरह जान बचाकर भागे।

घटना की जानकारी पर थानेदार उरेश सिंह और दमकल के जवान मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद बस पर सवार लोगों को बाहर निकाला। सीओ सदर वंदना सिंह ने बताया कि ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लगी। जानकारी होने पर पहुंचकर झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे किसी भी यात्री की जान नहीं गई। पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। थानेदार उरेश सिंह ने बताया कि चालक गाना सुनने के लिए कान में लगाई गई लीड को ठीक कर रहा था। इस वजह से बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए। दोनों की तलाश की जा रही है।

Related Articles