आगरा। 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल का दीदार करने के लिए आ रहे हैं। इसके लिए आगरा में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। आगरा एयरपोर्ट से शिल्पग्राम सभी तरह के अतिक्रमण हटाये जा रहे हैं, सड़क किनारे पड़ी खाली जमीन या बस्तियों के आगे दीवार बनाकर या अन्य साधन उपयोग कर उन्हें ढकने का काम किया जा रहा है, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक ले जाने के लिए खासा सड़क तैयार की जा रही है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 10 करोड की कार ‘द बीस्ट’ में सवार होकर इस सड़क से गुजरेंगे।
ये रहेगा आने का कार्यक्रम –
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं, वे 24 फरवरी की शाम को अहमदाबाद से विशेष जहाज से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर आएंगे। खेरिया एयरपोर्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी स्टेट कार ‘द बीस्ट’ से खेरिया एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक जाएंगे। उनकी कार द बीस्ट के लिए आगरा में रविवार से खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल पूर्वी गेट तक नई सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया।
जाने बीस्ट कार के बारे में –
सितंबर 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति की स्टेट कार बीस्ट आई, यह कार किसी भी बम, रसायनिक और न्यूक्लियर हमले को झेल सकती है। कार की छत पर हेलीकॉप्टर उतर सकता है। बीस्ट कार का दरवाजा दुनिया के सबसे मजबूत हवाई जहाजों में से एक बोइंग 757 प्लेन की बॉडी की तर्ज पर बना है। बीस्ट कार में 8000 सीसी का इंजन है। किसी खतरे की स्थिति में यह खुद को पूरी तरह लॉक कर लेती है। इस कार की लंबाई दो स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बराबर है। कार में ट्रक का चेसिस लगा होता है ताकि कोई बम विस्फोट और लैंडमाइन भी असर नहीं करे।