आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर सड़क हादसा घटित हो गया। घटना सुबह तड़के 4:30 बजे की है। लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। एक्सप्रेस वे पर दौड़ रहे अन्य वाहन चालकों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
आजमगढ़ से एक प्राइवेट बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली जा रही थी। तभी बताया जाता है कि इस बस की स्टेरिंग अचानक कट गई और अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकरा गई। आजमगढ़ से दिल्ली जा रही इस प्राइवेट बस में दर्जनों लोग सवार थे।
मगर इस सड़क हादसे में तकरीबन दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
घटना डौकी थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे टोल के पास की है। डौकी पुलिस ने सड़क हादसे की घटना की पुष्टि की है और यह भी बताया है कि सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।