295
बहुचर्चित चारा घोटाला के तहत डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिए जाने के साथ ही 5 साल की सजा सुनाई गई है कोर्ट ने 60 लाख का जुर्माना भी लगाया है। बताते चलें कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड रुपए के गबन का आरोप था। विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू यादव सहित 38 दोषियों को सजा सुनाई है।
वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के वकील ने बताया है कि बेल पिटीशन फाइल करने के लिए वह हाईकोर्ट जाएंगे। तर्क दिया जाएगा कि लालू प्रसाद यादव लगभग आधी सजा काट चुके हैं। वकील ने बताया कि हमने कोर्ट में उनकी खराब सेहत का हवाला दिया था। इस वक्त लालू यादव 73 साल के हैं।