Agra. आगरा जिले में वांछित चल रहे शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए आगरा पुलिस के चल रहे ऑपरेशन क्लीन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऑपरेशन क्लीन के चलते बीती रात लगभग 12:15 बजे करीब थाना मलपुरा और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग कि कई मुकदमों में वांछित चल रहे 25,000 के इनामी रिजवान उर्फ काल्टा निवासी नई की मंडी, से मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ के दौरान रिजवान उर्फ काल्टा के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। घायल शातिर को पुलिस ने इलाज के लिए आगरा एसएन अस्पताल में भर्ती कराया है। रिजवान उर्फ काल्टा पर और गोवध निवारण अधिनियम के तहत लगभग 2 दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज है।
पूरा मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि मुखबिर खास से क्षेत्रीय पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग को 25 हजार के शातिर अपराधी रिजवान उर्फ काल्टा के मलपुरा चौराहे से पथौली रोड पर होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग ने घेराबंदी की तो रिजवान उर्फ काल्टा से मिर्जापुर से पहले मुठभेड़ हो गई। बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही इनामी बदमाश रिजवान ने तमंचे से फायरिंग कर दी तो पुलिस को भी आत्म रक्षार्थ हेतु फायरिंग करनी पड़ी जिसमें शातिर रिजवान घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वही मौके से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
इस मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शातिर रिजवान ₹25000 का इनामी बदमाश है जिसके ऊपर धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त थाना नाई की मंडी निवासी है जिसपर लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।