Home » अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा बुलंदशहर बॉर्डर से हुआ गिरफ़्तार

अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा बुलंदशहर बॉर्डर से हुआ गिरफ़्तार

by admin
Rishi Sharma, the main accused in the Aligarh liquor scandal, was arrested from the Bulandshahr border

Aligarh. यूपी के अलीगढ़ के शराब कांड का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को आखिरकार पुलिस ने देर रात गिरफ्तर कर ही लिया। पिछले कई दिनों से पुलिस ऋषि की तलाश कर रही थी। कई दिनों तक ऋषि का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस की टीमें 6 राज्यों में पिछले 9 दिन से शातिर माफिया अपराधी की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान ऋषि को गिरफ्तार कर लिया गया। अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

जहरीली शराब से अभी तक 103 मौत हुई:-

अलीगढ़ में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया था इस मामले में अब तक 103 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इनमें से 38 की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी की मौत का कारण जहरीली शराब ही है। बाकियों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

अब तक 17 मुकदमों में हुए 61 गिरफ्तार-

पुलिस अब तक 50 हज़ार रुपये के इनामी विपिन यादव, 25000 रुपये के इनामी मुनीश शर्मा और नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर चुकी है। एक लाख रुपये के इनामी आरोपी ऋषि शर्मा के दो भाइयों, पत्नी, बेटा एवं भांजे को पूर्व में ही पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक 17 मुकदमों में 61 लोग गिरफ्तार हो चुके है।

ऐसे हुआ मुख्य आरोपी ऋषि अरेस्ट –

ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने लगभग 500 से ज्यादा नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली। इसके अलावा 100 से ज्यादा रिश्तेदारों के यहां रेकी करके जानकारी जुटाई गई और अलग-अलग जिलों में पुलिस ने अपने 100 से ज्यादा मुखबिरों को एक्टीवेट किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऋषि से सघन पूछताछ करने के लिए कोर्ट से पुलिस कस्टडी मांगी है। इसके साथ ही इंटेरोगेशन के लिए अलग से टीम गठित की गई है।

2 दिन में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी-

आपको बता दें कि ऋषि की गिरफ्तारी के बाद अब तक कुल 17 मुकदमों में पिछले 2 दिन में ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब तक कुल 61 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शराब प्रकरण में अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान व निशानदेही के आधार पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब (7476 लीटर अवैध शराब), 540 खाली पव्वा, 6744 नकली ढक्कन, 3440 से अधिक रेपर, 5910 Qआर कोड, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी, पैकिंग कार्टून सहित सदिंग्ध दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 4 चार पहिया गाड़ियां भी सीज की जा चुकी हैं।

पुलिस ने बताया कि ऋषि शर्मा अलीगढ़ में अवैध शराब का सिंडिकेट चलाने वाले अनिल चौधरी के साथ काम करता था। इस मामले में अनिल चौधरी और उसके साले नीरज चौधरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब फरार चल रहे ऋषि को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके फार्म हाउस पर शनिवार को प्रशासन ने जेसीबी भी चलवा दी। एसडीएम कोल रंजीत सिंह के नेतृत्व में गई टीम ने गांव छेरत में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। फार्म हाउस का कुछ भाग सरकारी जमीन घेरकर बनाये जाने की बात भी सामने आ चुकी है।

Related Articles