आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के सेंट पीटर्स कॉलेज के पास पार्किंग में पति पत्नी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुए अभी 2 दिन ही हुए थे कि 24 घंटे के अंदर हरीपर्वत थाना क्षेत्र के सेंट पीटर्स कॉलेज के पास रिक्शा चालकों के बीच मारपीट का एक और वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि रुपयों के लेनदेन को लेकर दो रिक्शाचालकों में पहले गाली गलौज हुई।
वाद विवाद हुआ और उसके बाद देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ गई। रिक्शा चालकों के बीच गाली गलौज और एक दूसरे को सड़क पर लिटा लिटा कर पीटते हुए सड़क पर चलते किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। रिक्शा चालकों के बीच मारपीट के दो वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें एक वीडियो 21 सेकंड और दूसरा वीडियो 36 सेकंड का है। दोनों वीडियो में रिक्शा चालकों पर सड़क पर रिक्शा चालकों के बीच गुत्थमगुत्था मारपीट और गाली गलौज का नजारा देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर रिक्शा चालकों की मारपीट का वायरल हुए वीडियो को लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं।