Home » रिटायर्ड दरोगा के कोरोना पोज़िटिव निकलने के बाद हड़कंप, मोहल्ला सील

रिटायर्ड दरोगा के कोरोना पोज़िटिव निकलने के बाद हड़कंप, मोहल्ला सील

by admin

आगरा। शहर में कहर बरपा आने के बाद कोरोना का असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। एत्मादपुर में एक रिटायर्ड दरोगा की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद नगर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने मोहल्ले को सील कर दिया तो वहीं मोहल्ले और घर के कुल 22 लोगों को होम क्वारन्टीन गया है।

शहर आगरा में कोरोना की रिकवरी रेट बेशक तेजी से सुधरी हो लेकिन अब इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। खेरागढ़ और शमशाबाद के बाद अब एत्मादपुर नगर में कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। एत्मादपुर नगर के मोहल्ला सत्ता कोठी में रहने वाला एक रिटायर्ड दरोगा कोरोना पॉजिटिव निकला है जिसे इलाज के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके अलावा उसकी पत्नी का भी सैंपल जाँच के लिए भेजा गया है।

आनन-फानन में पुलिस ने पूरे मोहल्ले को बांस और बल्लियों से सील कर दिया है। मोहल्ले में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही एत्मादपुर स्वास्थ्य टीम द्वारा मोहल्ले और उसके आसपास के सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। उन्हें विटामिन की टेबलेट भी दी जा रही हैं।

Related Articles