Home » आगरा पुलिस ग्राउंड में हुआ गणतंत्र परेड का भव्य आयोजन, कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

आगरा पुलिस ग्राउंड में हुआ गणतंत्र परेड का भव्य आयोजन, कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

by admin

आगरा। मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस पूरे देश में बड़े हर्ष उल्लास और उत्साह के साथ में मनाया गया। इस मौके पर आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजाया गया था। गुब्बारे, फूल बंगला और तिरंगे से सजी आगरा की पुलिस लाइन 72वें गणतंत्र दिवस का जोरदार स्वागत कर रही थी। इस भव्य और दिव्य कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और आगरा छावनी विधानसभा से विधायक डॉ जी एस धर्मेश को मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे।

सबसे पहले देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम और राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इसके बाद परेड कमांडर ने मुख्य अतिथि से सभी आगरा पुलिस की शाखाओं का परिचय कराया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश के साथ में आगरा जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने खुली जिप्सी से परेड स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत आगरा पुलिस की सभी शाखाओं महिला और पुरुष एनसीसी कैडेट ने मुख्य अतिथि को परेड की सलामी दी।

मंच से प्रदेश सरकार राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश ने अपने उद्बोधन में देश की सीमाओं से लगे अन्य देशों की कार्यशैली पर अपने विचार रखें तो वहीं आगरा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य और दिव्य कार्यक्रम से प्रसन्न होकर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ने आगरा पुलिस को दो लाख रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की। इसके अलावा पुलिस क्वार्टरों के लिए एक सड़क निर्माण भी अपने विधायक निधि से कराने का संकल्प लिया।

प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश के उद्बोधन के बाद आगरा पुलिस विभाग में कार्यरत उन लोगों का भी सम्मान किया गया जिन लोगों ने कोरोना काल मे रात-दिन एक करके जनसेवा का कार्य किया। इसके अलावा आगरा शहर के उन पुलिसकर्मियों को भी मंच से सम्मानित करने का काम आगरा पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा किया गया। जिन लोगों ने विषम परिस्थिति और कम संसाधन में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए काम किया।

पुलिसकर्मियों के सम्मान समारोह के बाद आगरा एडीजी जोन अजय आनंद ने प्रदेश सरकार के राजमंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जी एस धर्मेश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles