Home » श्री गुरु नानक देव जी का 552वां प्रकाश पर्व पर विभिन्न गुरुद्वारों पर होंगे धार्मिक आयोजन

श्री गुरु नानक देव जी का 552वां प्रकाश पर्व पर विभिन्न गुरुद्वारों पर होंगे धार्मिक आयोजन

by admin
Religious events will be held at various Gurdwaras on the 552nd Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev Ji

आगरा। सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी जिनका कि 552वां प्रकाश पर्व 19 नवंबर को संपूर्ण विश्व में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में आगरा में केंद्रीय स्तर पर केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान में प्रात: 10 से दोपहर 2.30 तक मुख्य आयोजन होगा, साथ ही साथ गुरूद्वारा शाहगंज, लोहामंडी, शहीद नगर सहित शाम को गुरूद्वारा सदर बाजार को शाम को 7.30 से रात्रि 9.30 बजे तक कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा। समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया कि गुरूद्वारा गुरु का ताल पर मुख्य कार्यक्रम शाम को 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा।

मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह ने उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गुरूद्वारा गुरु के ताल पर मनोहारी विद्युत साज सज्जा की जाएगी। इस वर्ष प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी बहुत ही कम की जाएगी, जो भी होगी वह प्रदूषण रहित ही की जाएगी।

गुरूद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह एवं श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवलदीप सिंह समूह गुरु नानक लेवा संगत को भाग लेने की अपील की। गुरूद्वारा माईथान पर पार्किंग बी पी ऑइल मिल पर होगी।

Related Articles