Agra. बीती रात सदर थाना क्षेत्र के सेवला में मनोहर नाम के युवक की हत्या मामले में अभी तक अन्नू चाहर की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष व्याप्त है। मृतक के परिजन सदर थाने पहुँचे और सदर इंस्पेक्टर से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों को पुलिस ने अन्नू चाहर के जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई को अन्नू चाहर ने गोली मारी और फरार हो गया लेकिन पुलिस उसे बचाने में लगी हुई है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्नू के गुनाह को दूसरों के सिर पर डालने की कोशिश की जा रही है। मृतक मनोहर के भाई मदन ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक अन्नू चाहर की गिरफ्तारी नहीं होगी मनोहर का भी अंतिम संस्कार नही किया जाएगा।
‘पैसे के लेनदेन में मारी गोली’
मृतक मनोहर के भाई मदन ने बताया कि मनोहर और अन्नू चाहर दोनों मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग काम करते थे। कल मनोहर को अन्नू का फोन आया था। तब भाई गया था। इसी बीच कोई विवाद हुआ और उसी विवाद के दौरान मनोहर को गोली मार दी।