Agra. कोरोना महामारी का दौर किस कदर रिश्तों की मर्यादाओं को भी तार तार कर रहा है, इसकी तस्वीर शनिवार को आगरा के एक निजी अस्पताल से देखने को मिली। इस दृश्य ने सभी को हिलाकर रख दिया। कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के परिजनों ने बॉडी को लेने से इनकार कर दिया और एम्बुलेंस चालक से ही उनका अंतिम संस्कार करने को कहने लगे।
यह पूरी घटना आगरा नेशनल हाईवे स्थित गोयल सिटी हॉस्पिटल की है। बताया जाता है कि ट्रांस यमुना कॉलोनी के निवासी राजेंद्र अग्रवाल ने इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते आज अस्पताल में दम तोड़ दिया लेकिन परिवारीजन अंतिम संस्कार के लिए बॉडी लेने को तैयार नहीं हुए और हॉस्पिटल संचालक से कहने लगे कि पैसे ले लो और आप ही अंतिम संस्कार कर दो।
वहीं शव वाहन का ड्राइवर बिना परिजनों के बॉडी ले जाने को तैयार नहीं हुआ। मृतक के परिजनों को बार बार फोन पर संपर्क कर बॉडी को ले जाने की कहते रहे। मृतक के परिवारीजन प्रलोभन देते रहे लेकिन बॉडी को लेने और उसे श्मशान घाट जाने को तैयार नहीं हुए। स्थिति बिगड़ता देख हॉस्पिटल संचालक को पुलिस बुलानी पड़ी और फिर पुलिस ने सख्ती बरती तो उसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार स्थल पर ले जाने को तैयार हुए।