Home » ताज पश्चिमी गेट पर तेज गति से दौड़ रही कार डिवाइडर पर लटकी, नशे में धुत था ड्राइवर

ताज पश्चिमी गेट पर तेज गति से दौड़ रही कार डिवाइडर पर लटकी, नशे में धुत था ड्राइवर

by admin

Agra. अंगूर की बेटी का मजा कार चालक ले रहा था लेकिन उसके इस आनंद के चलते ताजमहल निहारने के लिए पश्चिमी गेट से ताजमहल जा रहे पर्यटकों की जान पर बन आई। अंगूर की बेटी के नशे में धुत्त प्राइवेट कार चालक ने तेज रफ्तार में कार दौड़ा दी जिससें अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर पहुंच गई। इस घटना में काफी पर्यटक बाल – बाल बच गए। कार के रुकने पर लोगों में कार की ओर दौड़ लगाई। कार से चालक उतरा तो वो लड़खड़ाते हुए नजर आया। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार चालक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।

पर्यटकों को लेकर आया था चालक

घटना सोमवार सुबह लगभग दस बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली नंबर की प्राइवेट टैक्सी कार जिसका नंबर DL6CN 6855 था उसे पर्यटक ताजमहल भ्रमण के लिए आगरा आए थे। कार चालक ने सभी पर्यटकों को ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास उतार दिया और फिर वहां से पर्यटक ताजमहल भ्रमण के लिए चले गए। पर्यटकों को ड्राप करने के बाद कार चालक ने कार में बैठकर जमकर शराब पी। इसके बाद शराब के नशे में कार स्टार्ट कर चालक ने कार दौड़ा दी। कार लहराने लगी। यह देखकर वहां से गुजर रहे पर्यटकों में भगदड़ मच गई। कार चालक ने पश्चिमी गेट पार्किंग के पास कार डिवाइडर पर कार चढ़ा दी। कार डिवाइडर के दूसरी तरफ लटक कर रुक गई।

नशे में अभद्रता करता रहा चालक

लोगों ने दौड़ लगाई उससे पहले ही कार चालक कार से बाहर आ गया। कार चालक पूरी तरह नशे में था और लोगों से अभद्रता करने लगा। पार्किंग कर्मचारियों ने उसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने नशेबाज चालक की हालत देखी और कार के साथ चालक को थाने भिजवा दिया।

Related Articles

Leave a Comment