Home » गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रिहर्सल हुई शुरू, कोरोना काल में जन सेवा करने वाले होंगे सम्मानित

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रिहर्सल हुई शुरू, कोरोना काल में जन सेवा करने वाले होंगे सम्मानित

by admin
Rehearsals begin with preparations for Republic Day, people serving in Corona period will be honored

इन दिनों 26 जनवरी को लेकर गणतंत्र दिवस की तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही है। कोरोना काल में शासन से अभी से स्कूल और कॉलेज खोले जाने की अनुमति नहीं मिली है। मगर फिर भी पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां अभी से देखी जा सकती है। शुक्रवार को आरपीएफ शाखा आगरा पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारियों का एक रिहर्सल किया गया जिसमें आरपीएफ पुलिस आगरा शाखा के सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस की इन तैयारियों में आरपीएफ पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह भी देखा जा रहा था। परेड सलामी, ध्वजारोहण, हर्ष फायर के साथ-साथ वेशभूषा का भी ध्यान रखा गया था।

जहां एक तरफ आरपीएफ पुलिस आगरा शाखा गणतंत्र दिवस की तैयारियां कर रही है तो वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर उन कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा जिन कर्मचारियों ने पूरे एक वर्ष जनसेवा और अच्छे कार्य किए हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles