Home » आगरा के जटौआ गाँव के बूथ पर हुआ पुनर्मतदान, ग्रामीणों को हुई ये परेशानी

आगरा के जटौआ गाँव के बूथ पर हुआ पुनर्मतदान, ग्रामीणों को हुई ये परेशानी

by pawan sharma

इस बूथ पर दूसरे चरण के दौरान 18 अप्रैल को भी मतदान हुआ था लेकिन पीठासीन अधिकारी की गलती के चलते इस बूथ पर पुनः मतदान कराना पड़ रहा है। बताते है कि इस बूथ पर कुछ वोट डलने के बाद वोट मशीन खराब हो गयी थी जिसे चेक करने के दौरान पीठासीन अधिकारी से वोट मशीन में इरेज़ का बटन दब गया और सभी वोट शून्य हो गए। जिसकी रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफीसर/सीडीओ रविंद्र मांदड़ ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी थी। इस पर चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए थे।

पुनर्मतदान को लेकर मतदाताओं में जहाँ उत्साह नजर आ रहा था तो कुछ मतदाता उस पीठासीन अधिकारी को कोस रहे थे जिसके कारण एक बार फिर उन्हें वोट डालने जाना पड़ रहा है। उनका कहना था कि 18 अप्रैल को तो सरकार की ओर से छुट्टी थी लेकिन आज कुछ लोगों को वोट के कारण अपना काम छोड़ना पड़ा रहा है।

पुनर्मतदान को लेकर प्रत्याशी भी सक्रिय नजर आए और मतदाताओं को रिझाने के लिए इन दो दिनों में पूरी ताकत झोंक दी। मतदान के दौरान गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी भी पहुँच गए और अपने कार्यकर्ताओं से इस बूथ पर चल रहे मतदान की जानकारी ली। उनका कहना था कि उम्मीद है कि जितना मतदान 18 अप्रैल को हुआ था आज भी उतना ही होगा।


Related Articles

Leave a Comment