आगरा। एत्मादपुर के जनता इंटर कॉलेज में भारत सरकार के पसारा एक्ट के तहत सुरक्षा जवान के पद पर विशेष भर्ती अभियान चलाया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत एत्मादपुर के जनता इंटर कॉलेज में सुरक्षा जवान के पद पर विशेष भर्ती अभियान के तहत युवाओं की भर्ती की गई। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग अधिकारी फैजल खान ने युवाओं की लंबाई वजन और सीने की चौड़ाई चैक की। जिसमें भर्ती में पहुंचे 95 युवाओं में से 58 युवाओं को चयनित कर लिया गया।
ट्रेनिंग अधिकारी फैजल खान ने बताया कि आज शारीरिक नापतोल के हिसाब से चयनित अभ्यर्थियों का फॉर्म भरवा कर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद इन सभी अभ्यर्थियों की कमांडेंट कार्यालय रीजनल ट्रेंनिंग अकैडमी लखनऊ में ट्रेनिंग होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वह उससे पहले बाहर फतेहाबाद किरावली में भर्ती करा चुके हैं और कल अंतिम भर्ती हुब्ब लाल इंटर कॉलेज बालूगंज सदर आगरा में होगी।
प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि इन सभी चयनित उम्मीदवारों को नौकरी मिलने के उपरांत राज्य कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।