आगरा। आरबीएस कॉलेज खंदारी का छात्र रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया है। उसके पिता के मोबाइल पर मैसेज आया, कि आपके बेटे को रामजी के पास पहुंचा दिया है। इस मैसेज को पढ़ने के बाद पिता और परिवारीजनों के होश उड़े हुए हैं। उसके बाद से मोबाइल भी बंद जा रहा है।
जिला बागपत के गांव ग्वालीखेड़ा के रहने वाले सतीश कुमार मोगा का पुत्र हिमांशू मोगा खंदारी स्थित आरबीएस कॉलेज में एमसीए का छात्र है। सतीश कुमार ने बताया कि 19 अगस्त को उनका पुत्र का फोन आया था, कि उनका देहरादून में प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू होना है। इसलिए वो देहरादून आया है। 19 की रात को सूचना दी, कि उसका प्लेसमेंट हो गया है और वह देहरादून से वापस आगरा जा रहा है। इसके बाद रास्ते में एक बार और सतीश की पुत्र से बात हुई, जिसमें उसने पिता से कॉलेज की फीस जमा कराने के लिए कहा।
आज सुबह पिता सतीश कुमार के मोबाइल पर हिमांशू के मोबाइल से ही मैसेज आया, कि आपके पुत्र को रामजी के पास पहुंचा दिया है। पुत्र के पास ही ये मोबाइल भी मिल जाएगा। इसके बाद से फोन बंद जा रहा है। इस मैसेज को पढ़ने के बाद पिता के होश उड़े हुए हैं। सतीश कुमार इस मैसेज को पढ़ने के बाद आगरा आ गए। यहां कॉलेज में उन्होंने संपर्क किया, लेकिन कॉलेज की छुट्टी हो जाने की वजह से उन्हें वहां से कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं जब वे हॉस्टल पहुंचे, तो वहां भी उसका कोई पता नहीं चला।