Home » चलती मालगाड़ी के ड्राइवर पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

चलती मालगाड़ी के ड्राइवर पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

by admin
Rapid firing on the driver of a moving goods train created a stir in the railway administration

Agra. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसीसी) पर खुर्जा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। मालगाड़ी के तेजगति से होने के कारण लोको पायलट बच गए और गोली इंजन के कैब में जाकर लगी। इस घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। मालगाड़ी के लोको पायलट ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी, साथ ही पुलिस को भी सूचित किया इस घटना से रेल डीएफसीसी और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

घटना गुरुवार सुबह तकरीबन 6 बजे की हुई। न्यू खुर्जा से मालगाड़ी न्यू भाऊपुर के लिए रवाना हुई थी। यह गाड़ी न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन से होकर लगभग सुबह 6:14 बजे करीब न्यू मितावली और न्यू टूंडला के मध्य किलोमीटर संख्या 733/30 से होकर गुजरी। आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में खंभा नंबर 733 के निकट आते ही अज्ञात हमलावरो ने ट्रेन पर फायरिंग कर दी। इससे ट्रेन चालक बाल-बाल बच गए। 

Rapid firing on the driver of a moving goods train created a stir in the railway administration

ट्रेन के ड्राइवर ने जब गाड़ी न्यू टूंडला पर रोकी औऱ इंजन पर लगी गोली की जानकारी उसने रेलवे अधिकारियों को दी। गोली की घटना की सूचना मिलते ही तत्काल आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित यादव व जीआरपी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए व एत्मादपुर क्षेत्र में हुई घटना को लेकर थाना एत्मादपुर इंस्पेक्टर को भी सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए।

मालगाड़ी में चल रहे टूंडला हेड क्वार्टर के लोको पायलट मान सिंह मीणा और असिस्टेंट लोको पायलट शशि रंजन के अनुसार हमलावर अपने चेहरे को कपड़े से ढके हुए थे। गोली चलने की आवाज सुनकर चालक दल के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल ही घटना की जानकारी टूंडला के स्टेशन अधीक्षक को दी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद मालगाड़ी को किलोमीटर संख्या 726/02 पर रोक दिया गया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles