आगरा। गुरुवार सुबह का दिन था और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डौकी थाना क्षेत्र में वाजिदपुर गांव के पास बनी अंडर पास पुलिया के पास एक लोडर ऑटो अचानक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित हुए लोडर ऑटो के पलटने से ऑटो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटनाक्रम की जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने इलाकाई पुलिस को दी। डौकी थाने की पुलिस जब घटनास्थल पहुंची तो शव की शिनाख्त घंटों तक नहीं हो पाई थी। क्योंकि जिस ऑटो से यह हादसा हुआ उस ऑटो पर फिरोजाबाद का नंबर पड़ा हुआ था। इसलिए पुलिस को शव की शिनाख्त करने में भी काफी देर लग रही थी।
बताया जा रहा है कि यह हादसा बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हुआ और बाइक सवारों को बचाते हुए अचानक सब्जी से भरा लोडर ऑटो पलट गया। लोडर ऑटो पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे-तैसे शव की शिनाख्त हुई।
परिजन से बात करने पर पता चला कि मृतक ऑटो चालक फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ही पास का रहने वाला था जो जनपद फिरोजाबाद के टूंडला सब्जी मंडी से सब्जी लाने और ले जाने का काम मजदूरी पर किया करता था। परिजनों को गुरुवार सुबह सड़क हादसे की सूचना मिली। जिसमें पूरा परिवार शोक में डूब गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। डौकी थाना क्षेत्र का आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ यह हादसा कोई पहला नहीं है। इससे पहले भी तमाम दर्दनाक हादसे हुए हैं जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। इस हादसे के बाद यह भी कहा जा सकता है कि डौकी थाना क्षेत्र का आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर, मौत का सफर साबित हो रहा है।