Home » चंबल का बीहड़ जल उठा लपटों से, गाँव बचाने को दौड़े ग्रामीण

चंबल का बीहड़ जल उठा लपटों से, गाँव बचाने को दौड़े ग्रामीण

by pawan sharma

आगरा। सोमवार को चंबल के बीहड़ में अचानक से आग लग गयी। देखते ही देखते इस भीषण आग ने विकराल रूप ले लिए और बीहड़ के जंगल के कई किलो मीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग के कारण हरे भरे पेड़ जलकर राख हो गए तो पशु पक्षी भी अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए। ग्रामीणों को भी इस भीषण आग की सूचना मिली जिससे ग्रामीणों में भी अफरा तफरी मच गई। भीषण आग कहीं गांव को अपनी चपेट में न ले ले इसलिए ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन अधिकारी और फायर विभाग के साथ क्षेत्रीय पुलिस को दी। मौके पर पहुँची दमकल को गाड़ियों और वन विभाग ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

घटना थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव कछियारा के बीहड़ की है। अज्ञात कारणों से चंबल के बीहड़ में अचानक से आग लग गयी। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दौड़ लगाई और पुलिस को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और कई जगह जंगल में रास्ता न मिलने पर वहाँ वन कर्मियों ने आग को बुझाने का किया प्रयास। झाड़ियों से वन कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

फिलहाल जंगल मे आग कैसे लगी इसके कारण का पता तो नही लग पाया है। इस दौरान क्षेत्रीय पुलिस और वन अधिकारियों ने इस तरह की घटना होने की तुरंत सूचना दिए जाने की बात सभी से कही।

Related Articles

Leave a Comment